UAE के खिलाफ टीम इंडिया की सुपरफास्ट जीत देखने के बाद अब इंतजार पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले का है. इस बार संडे नहीं सुपरसंडे होगा क्योंकि एशिया कप के घमासान में पाकिस्तान, भारत के सामने होगा. 14 सितंबर को होने वाले इस महामुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर एक बड़ा हिंट मिला है, जिससे टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे, उसका पता चलता है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग को लेकर मिले संकेत के मुताबिक टीम में 5 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर और 3 गेंदबाज की जगह दिखती बन रही है.
अजय जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग XI बताई!
अब सवाल है कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के वो चेहरे कौन-कौन होंगे? तो इसका पता अजय जडेजा की बातों से चलता है. भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ भी वही टीम खेलती दिखेगी, जो UAE के खिलाफ खेली थी. यानी टीम में कोई बदलाव नहीं होगा. अजय जडेजा ने ये बात भारत के UAE के खिलाफ मुकाबले के शुरू होने से ठीक पहले एशिया कप के ब्रॉडकास्ट चैनल सोनी नेटवर्क पर कही थी.
अजय जडेजा ने UAE के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन पर चर्चा करते हुए अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि UAE के खिलाफ एक तो भारत को 8 बल्लेबाजों को खिलाना नहीं चाहिए था. लेकिन अगर ऐसा किया है तो फिर पाकिस्तान के खिलाफ जो टीम खेलनी है, वो आज आपने देख ली. मतलब, UAE के खिलाफ खेली टीम ही पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलेगी.
ये हो सकती है भारत की प्लेइंग XI
अब अगर UAE वाली टीम ही खेलनी है तो फिर पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन ये हो सकती है.
बल्लेबाज- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर)
ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल
गेंदबाज- कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह