एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 14 सितंबर को होनी है. यूएई के खिलाफ दमदार जीत के बाद टीम इंडिया की तैयारी अच्छी लग रही है लेकिन ये भी सच है कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मुकाबला इतना आसान नहीं होगा. पाकिस्तान की टीम यूएई से काफी अच्छी है, ये जरूर है कि टीम इंडिया बेहद ही मजबूत है और वो दुनिया की नंबर 1 टीम है लेकिन पाकिस्तान को हल्के में आंकना बड़ी भूल होगी. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन ने भी इशारों ही इशारों में ये बात कह दी है. अश्विन ने उन तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नाम भी बताया है जो भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
धीमे जहर से सावधान टीम इंडिया!
आर अश्विन ने टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद को माना है. दाएं हाथ का ये मिस्ट्री स्पिनर गेंद को दोनों ओर घुमाता है. हाल ही में हुई टी20 ट्राई सीरीज में अबरार ने 2 मैचों में 6 विकेट लेकर अपना दम दिखाया था. अश्विन ने उन्हें ही सबसे बड़ा खतरा माना है क्योंकि वो हवा में काफी धीमी गेंद फेंकते हैं. अश्विन ने कहा, ‘मॉर्डर्न डे क्रिकेट में जितनी स्लो गेंद अबरार फेंकते हैं वो काफी मुश्किल है. अबरार ने हाल ही में यूएई के खिलाफ 4 विकेट लेकर पाकिस्तान को जिताया था. उनके पास गुगली, कैरम बॉल और दूसरी वेरिएशंस भी हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाजों के सामने उन्हें देखने में मजा आएगा.’ अभिषेक शर्मा इस गेंदबाज को पहली बार खेलेंगे अब देखना ये है कि आखिर ये बल्लेबाज कैसे अबरार का सामना करता है.
फखर जमां-सैम अय्यूब पर भी नजर
अश्विन ने कहा कि फखर जमां और सैम अय्यूब पर भी उनकी नजर रहेगी. उन्होंने फखर को पाकिस्तान का बेस्ट बल्लेबाज माना और सैम अय्यूब की बैटिंग और बॉलिंग को उन्होंने अच्छा बताया. फखर जमां ने ट्राई सीरीज में 5 मैचों में 38.75 की औसत से 155 रन बनाए थे. वो पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. सैम अय्यूब सिर्फ 22.20 की औस तसे 111 रन ही बना सके थे जो कि काफी खराब प्रदर्शन है. हालांकि वो अपने दिन पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.