CPL 2025: जेसन होल्डर ने आखिरी गेंद पर जिताया मैच, 16 गेंद के अंदर पलटी बाजी

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 का 27वां मुकाबला दिल की धड़कनें रोक देने वाला था. इस मैच में वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी जेसन होल्डर ने 16 गेंद के अंदर बारबाडोस रॉयल्स के दो खिलाड़ियों को आउट करके मैच का पासा ही पलट दिया. उन्होंने आखिरी गेंद पर टीम को रोमांचक तरीके से 1 रन से जीत दिला दी. इससे पहले सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के कप्तान होल्डर ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को 150 रन तक पहुंचाया. इस लीग में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की ये 10 मैचों में चौथी जीत है.

होल्डर ने आखिरी ओवर में ऐसे जिताया मैच

इस मुकाबले में 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस रॉयल्स को आखिरी 6 गेंदों में जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी और उसके हाथ में 4 विकेट थे. क्रीज पर रासी वैन डर डुसैं और डैनियल सैम्स थे. आखिरी ओवर सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के कप्तान जेसन होल्डर लेकर आए. इस ओवर की पहली गेंद पर रासी वैन डर डुसैं ने छक्का जड़ दिया. इसके बाद उन्होंने एक रन लेकर स्टाइक सैम्स को दे दिया.

अब बारबाडोस रॉयल्स को 4 गेंदों में 7 रनों की जरूरत थी. अगली गेंद होल्डर ने वाइड फेंक दी. इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर सैम्स ने दो रन ले लिए. चौथी और पांचवीं गेंद पर भी एक-एक ही रन बने. आखिरी गेंद पर बारबाडोस रॉयल्स दो रनों की जरूरत थी, लेकिन होल्डर ने डैनियल सैम्स को एलबीडब्ल्यू आउट करके अपनी टीम को 1 रन से जीत दिला दी.इससे पहले सेंट किट्स की शुरुआत काफी खराब रही.

सेंट किट्स की खराब शुरुआत

बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट किट्स की शुरुआत काफी खराब रही. उसके पांच विकेट केवल 74 रन के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान जेसन होल्डर और नवीन बिदाईसी ने टीम की पारी को संभाला छठे विकेट के लिए 74 रन जोड़े. जेसन होल्डर ने इस दौरान 30 गेंदों में 1 चौका और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए. नवीन ने 23 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का की मदद से 30 रनों की पारी खेली.

मोहम्मद रिजवान ने 36 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्का की मदद से 39 रन बनाए. इस तरह सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन बनाए. बाराबडोस रॉयल्स की ओर से एथन बॉश ने 3 विकेट हासिल किए. डैनियल सैम्स और क्रिस ग्रीन ने दो-दो विकेट लिए. इस स्कोर का पीछा करते हुए बाराबडोस रॉयल्स की टीम ने शानदार शुरुआत की.

क्विंटन डिकॉक और ब्रेंडन किंग ने की अच्छी शुरुआत

151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाराबडोस रॉयल्स के ओपनर्स क्विंटन डिकॉक (22) और ब्रेंडन किंग ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों पहले विकेट के लिए 32 गेंदों में 42 रन जोड़ दिए. ब्रेंडन किंग के आउट होते ही रॉयल्स की पारी लड़खड़ा गई और 18 गेंद के अंदर उसके दो विकेट और गिर गए. हालांकि रॉयल्स के बल्लेबाज रासी वैन डर डुसैं और शेरफेन रदरफोर्ड ने टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए.

रासी वैन डर डुसैं ने 27 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का की मदद से नाबाद 37 रन बनाए. ब्रेंडन किंग ने 22 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्कों की मदद से 29 रनों की पारी खेली. रदरफोर्ड ने 20 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्कों की मदद से 25 रन बनाए. कप्तान रोवमन पॉवेल केवल 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस तरह बाराबडोस रॉयल्स की 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन ही बना पाई और एक रन से मुकाबला हार गई. सेंट किट्स की ओर से जेसन होल्डर, वकार सलामखेल और नवीन बिदाईसी ने दो-दो विकेट हासिल किए. नसीम शाह को एक विकेट मिला.

Leave a Reply