Asia Cup 2025: इस खिलाड़ी को UAE आने से रोका गया, पाकिस्तान में पैदा होना बनी सजा

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर जब बॉलिंग करने के लिए आते थे, तो बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते थे. वो अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर देते थे. एशिया कप 2025 में उन्हीं की तरह दिखने वाला एक तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान करने को बेताब था, लेकिन उसका ये सपना अधूरा रह गया. इस खिलाड़ी के बाल और गेंदबाजी एक्शन बिल्कुल शोएब अख्तर की तरह ही है, लेकिन इस तेज गेंदबाज का पाकिस्तान में पैदा होने एक बड़ी सजा बन गई. ओमान के तेज गेंदबाज इमरान सुल्तान को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) आने से रोक दिया गया है.

इमरान सुल्तान को क्यों रोका गया?

एशिया कप में ओमान की टीम पहली बार खेल रही है. इस टीम में पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान में पैदा हुए तेज गेंदबाज इमरान सुल्तान को शामिल किया गया था. उनका लुक और बॉलिंग एक्शन बिल्कुल पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की तरह ही है. इस तेज गेंदबाज को उस समय बड़ा झटका लगा, जब उनको UAE ने वीजा देने से मना कर दिया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी वजह उनका पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान में पैदा होना बताई जा रही है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. ओमान की टीम उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर रही है, इससे इमरान का एशिया कप में खेलने का सपना टूट गया है. इमरान ने ओमान की ओर से अब तक 2 T20I मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 4 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा उन्होंने एक वनडे मैच में भी हिस्सा लिया है. इसमें उनको कोई सफलता नहीं मिली. इमरान क्रिकेटर बनने के लिए घर से भाग गए थे.

क्रिकेटर बनने के लिए छोड़ा था घर

रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान को उनके घर वाले पाकिस्तानी सेना में भेजना चाहते थे, लेकिन वो क्रिकेट खेलना चाहते थे. इमरान अफगानिस्तान से सटे अपने गांव से भागकर कराची पहुंच गए और अंडर-19 टीम के लिए ट्रायल दिया. ट्रायल में ही उन्होंने 6 मैचों में 21 विकेट चटका दिए. इमरान की उस दौरान ही बॉलिंग स्पीड 143 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

साल 2019 में इमरान की बॉलिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. ओमान की एक क्रिकेट फ्रेंचाइजी ने ये वीडियो देखा और उनको ओमान बुला लिया. लीग मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद इस तेज गेंदबाज को ओमान की एशिया कप टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलेगा. ओमान का एशिया कप में पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा.

ओमान का पाकिस्तान से होगा मुकाबला

एशिया कप में ओमान की टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. ओमान की टीम के पहली बार एशिया कप में हिस्सा ले रही है. पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में ओमान की टीम को इमरान की कमी खल सकती है. इस टीम की कप्तानी जतिंदर सिंह कर रहे हैं.

Leave a Reply