Asia Cup 2025 Points Table, After IND vs UAE Match: जैसी उम्मीद थी, टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 की बिल्कुल वैसी ही शुरुआत की, बल्कि उससे भी बेहतर आगाज देखने को मिला. दुबई में UAE के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में भारतीय टीम ने बिल्कुल एकतरफा अंदाज में और सही मायनों में टी20 वर्ल्ड चैंपियन वाले तेवरों के साथ 9 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के दम पर भारतीय टीम ने पॉइंट्स टेबल में भी धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया. भारतीय टीम को इस जीत से सिर्फ 2 पॉइंट्स ही नहीं मिले, बल्कि उसके नेट रनरेट को भी ऐसा उछाल मिला जिसे शायद ही कोई पीछे छोड़ पाएगा.
भारत की एकतरफा जीत
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार 10 सितंबर को भारत और UAE ने ग्रुप-ए में अपना पहला मैच खेला. ये टूर्नामेंट का दूसरा ही मैच था, जिसकी शुरुआत 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के मैच से हुई थी. टीम इंडिया ने इस मैच को हर किसी की उम्मीद से भी ज्यादा तेजी से और जल्दी खत्म कर दिया. कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने मिलकर 7 विकेट हासिल किए, जिसके दम पर टीम इंडिया ने पहले बॉलिंग करते हुए UAE को सिर्फ 57 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की विस्फोटक शुरुआत के दम पर भारत ने सिर्फ 4.3 ओवर में मैच जीत लिया.
टीम इंडिया का शानदार नेट रनरेट
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अपना खाता भी खोल दिया. ग्रुप-ए का ये पहला ही मैच था, इसलिए टीम इंडिया ने अपने ग्रुप में 2 पॉइंट्स के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया. मगर सिर्फ 2 पॉइंट्स ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया ने नेट रनरेट में भी जबरदस्त छलांग लगाई. सिर्फ 27 गेंद में मैच जीतने के कारण भारत का नेट रनरेट 10.483 हो गया, जिसकी बराबरी शायद ही कोई टीम कर पाए.

एशिया कप की पॉइंट्स टेबल
इस ग्रुप में भारत और UAE के अलावा ओमान और पाकिस्तान भी हैं, जो 12 सितंबर को अपना पहला मैच खेलेंगे. उस मैच को जो भी टीम जीते, पहले स्थान पर भारत के ही बने रहने की संभावना है और इसकी वजह यही नेट रनरेट होगा.जहां तक ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल का सवाल है तो इसमें पहले स्थान पर अफगानिस्तान है, जिसने पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग को हराया था. उसके भी 2 पॉइंट्स हैं और नेट रनरेट 4.700 है.