सिर्फ 106 गेंदों के अंदर मैच खत्म. ये सब हुआ एशिया कप 2025 में भारत और यूएई के मुकाबले में, जहां टीम इंडिया ने बड़े ही तीखे तेवरों के साथ मैच जीत लिया. टीम इंडिया ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ये जीत सुनिश्चित की, जिसमें कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार गेंदबाजों की खास भूमिका रही. मगर साथ ही ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी अपना खास योगदान दिया और 3 विकेट हासिल किए. मैदान पर अपने प्रदर्शन के बाद दुबे ने टीम इंडिया के अपने एक साथी के बारे में ऐसा बयान भी दिया, जिसने दिल जीत लिया.
दुबई में बुधवार 10 सितंबर को खेले गए मुकाबले में भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले गेंदबाजी की और UAE को सिर्फ 57 रन पर ढेर कर दिया. कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में 3 विकेट समेत कुल 4 शिकार किए. वहीं शिवम दुबे ने भी अपना कमाल दिखाया और दो ओवर में सिर्फ 8 गेंद के अंदर 3 विकेट झटके और UAE का खेल खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाई. दुबे को बैटिंग से कमाल दिखाने का मौका नहीं मिला क्योंकि भारत ने 4.3 ओवर के अंदर ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
हार्दिक से तुलना पर बोले शिवम
टीम इंडिया की इस जीत के बाद शिवम दुबे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए, जहां उनसे कई मुद्दों पर सवाल हुआ. इस दौरान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या से उनकी तुलना को लेकर बात आई तो शिवम दुबे ने अपने जवाब से दिल जीत लिया. शिवम दुबे ने हार्दिक को अपना भाई बताते हुए कहा, “हार्दिक पंड्या मेरे भाई जैसा है. मैं हमेशा उसकी सलाह और उसकी बातों से सीखता रहता हूं. उसके पास इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL का मुझसे ज्यादा अनुभव है. मैंने तुलना के बारे में कभी सोचा ही नहीं, क्योंकि मेरी यही कोशिश होती है कि उसके अनुभव से सीख सकूं.”
पाकिस्तान के खिलाफ दोनों की जरूरत
इस मुकाबले की बात करें तो जहां शिवम ने सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं हार्दिक को कोई सफलता नहीं मिली. बैटिंग का मौका दोनों में से किसी को भी नहीं मिला. अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला पाकिस्तान से है और उम्मीद यही होगी कि दोनों ही ऑलराउंडर एक साथ मिलकर उस मैच में दमदार प्रदर्शन करें ताकि फैंस और एक्सपर्ट्स दोनों की तुलना के बजाए एक अच्छी जोड़ी के रूप में तारीफ कर सकें.