विराट कोहली को देखना मुझे पसंद… शुभमन गिल ने क्यों कही ये बात?

टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है. उसने अपने पहले मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 9 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में टीम के उप कप्तान ने 9 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए. अब उनसे पाकिस्तान के खिलाफ भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. इस दौरान एक इंटरव्यू में शुभमन गिल ने भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कह दी है. गिल ने इंटरव्यू के दौरान कई बातों का खुलासा किया है.

शुभमन गिल ने क्या कहा?

एक इंटरव्यू के दौरान भारत के T20I टीम के उप कप्तान शुभमन गिल से विराट कोहली को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की जमकर तारीफ की. गिल ने कहा, “मुझे विराट भाई को देखना बहुत पसंद है, जिस तरह से वह खेल के प्रति अप्रोच रखते हैं, उसका कोई जवाब नहीं है. उनका जुनून और क्रिकेट के लिए उनकी असली भूख विराट को सबसे अलग करती है”.

गिल ने कहा कि आप स्किल्स, तकनीक तो सीख सकते हैं, लेकिन भूख और जुनून ऐसी चीज है जो आपके अंदर होनी चाहिए. ये ऐसी चीज है जो विराट कोहली में बहुत है और इसने मुझे वास्तव में प्रेरित किया.

गिल बोले-मैं बस ईमानदारी से अपना काम करता हूं

इस दौरान शुभमन गिल ने पूछा गया कि अब कैसा लग रहा है जब आप अगली पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बन गए हैं और पूरी टीम आपको कप्तान के रूप में देख रही है? इस पर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान ने कहा, “सच कहूं तो मैं ऐसा नहीं सोचता. हम सभी की अपनी भूमिका है और मैं अपनी भूमिका पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाना चाहता हूं, बिना किसी प्रशंसा या किसी और चीज की चाहत के.

उन्होंने कहा कि मैं मार्कस ऑरेलियस और उनके दर्शन, स्टोइकिज्म का बहुत बड़ा फैन हूं. उनकी कही एक बात जिसने मुझे सचमुच प्रेरित किया, वो ये थी कि मधुमक्खियां शहद बनाती हैं, चाहे कुछ हो या न हो, वे ऐसा करती ही रहेंगी. वे प्रशंसा नहीं मांगतीं हैं. मैं भी अपना काम इसी तरह से ईमानदारी से करता हूं. शुभमन गिल से एशिया कप में टीम को काफी उम्मीदे हैं.

एशिया कप में गिल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

एशिया कप 2025 में शुभमन गिल ने धमाकेदार शुरुआत की है. अब वो इसी फॉर्म को आगे बढ़ाना चाहते हैं. UAE के खिलाफ उन्होंने केवल 9 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्का की मदद से नाबाद 20 रन बनाए. जिसकी वजह से टीम इंडिया ने 93 गेंद शेष रहते 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. UAE की टीम इस मुकाबले में केवल 57 रन पर ढेर हो गई थी.

Leave a Reply