भारत के मैच में स्टेडियम खाली, फ्री में बांट दिए IND vs PAK मैच के टिकट, एशिया कप से गुस्से में हैं क्रिकेट फैंस?

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज में की. यूएई के खिलाफ पहले मैच में भारत ने सिर्फ 27 गेंदों में टारगेट को चेज करके जीत अपने नाम की. पहले गेंदबाजी में यूएई को केवल 57 रनों पर समेटने के बाद, भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया. हालांकि, इस जोरदार प्रदर्शन के बावजूद, दुबई के स्टेडियम में फैंस की कमी साफ नजर आई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर इसका जिक्र किया.

भारत-UAE मैच देखने को नहीं पहुंचे फैंस

भारत और यूएई के बीच इस मैच को देखने के लिए काफी कम तादाद में फैंस मैदान में पहुंचे. टीम इंडिया एक लंबे ब्रेक के बाद मैदान में उतरी थी, इसके बावजूद मैदान में स्टैंड खाली नजर आए, जो आमतौर पर काफी कम देखने को मिलता है. ऐसे में आकाश चोपड़ा ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा, ‘भारत और यूएई के बीच दुबई में खेले गए एशिया कप के पहले मुकाबले में सबसे बड़ा सवाल यही उठा कि क्राउड कहां है? आमतौर पर हम कहते हैं कि अगर भारत चांद पर भी क्रिकेट खेले तो वहां भी लोग नीली जर्सी पहनकर पहुंच जाएंगे. लेकिन इस मैच में नजारा बिल्कुल अलग था. मैदान लगभग खाली था और यह देखकर हैरानी हुई कि इतने लंबे समय बाद भारतीय टीम दुबई में खेल रही थी और फिर भी फैंस स्टेडियम में मौजूद नहीं थे. यह किसी भी क्रिकेट प्रेमी के लिए अजीब नजारा था.’

आकाश चोपड़ा ने बताई फैंस के ना आने की वजह

आकाश चोपड़ा ने मैच के दौरान फैंस की कमी के पीछे की वजह भी बताई. आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘सकी एक बड़ी वजह टूर्नामेंट का हाइप न होना माना जा सकता है. हो सकता है कि दुबई में क्रिकेट की ओवरडोज हो चुकी हो. यहां ILT20 भी खेला गया है और कई बाकी टूर्नामेंट भी. संभव है टिकटों की कीमत ज्यादा रही हो या स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार की कमी रही हो. आने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के लिए लोग जरूर जुटेंगे, लेकिन बाकी मैचों में भी फैंस को आकर्षित करने की रणनीति बनानी होगी. वरना सवाल हमेशा यही रहेगा कि क्राउड कहां है.’

बॉयकॉट एशिया कप का पड़ा असर?

बता दें, मैच के दौरान स्टैंड खाली रहने की वजह सोशल मीडिया पर चल रही मुहिम बॉयकॉट एशिया कप को भी माना जा रहा है, जो खासतौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के विरोध में शुरू हुआ. बता दें, 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया, और कई भारतीय क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई से मांग की कि वह एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करे. लेकिन दोनों टीमें 14 सितंबर को भिड़ने वाली है, जिसके चलते फैंस गुस्से में हैं और सोशल मीडिया पर लगातार इस मैच का बॉयकॉट करने की अपील कर रहे हैं.

फ्री में बांट दिए भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट

इन सब के बीच दुबई के एक बिजनेसमैन ने एशिया कप के 700 टिकट खरीदकर अपने कर्मचारियों में बांटे हैं. डैन्यूब ग्रुप के उपाध्यक्ष अनीस साजन ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वह ये टिकट अपने ब्लू-कॉलर कर्मचारियों में बांटेंगे. कंपनी ने हाई-प्रोफाइल मैचों के लिए कई टिकट खरीदे हैं, जिससे उनके कर्मचारियों को संयुक्त अरब अमीरात में लाइव क्रिकेट एक्शन का अनुभव करने का मौका मिला है. इनमें से 100 टिकट भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के हैं.

Leave a Reply