अपने देश से खेलने का सपना हर खिलाड़ी देखता है, लेकिन ये सपना बहुत कम लोगों का ही पूरा होता है. अगर खिलाड़ी कड़ी मेहनत करके अपनी मंजिल की ओर पहुंचने की कोशिश करता है, तो कभी-कभी किस्मत उसके साथ दगा कर जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ था पाकिस्तान की ओर से अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके ऑलराउंडर के साथ. इस ऑलराउंडर के साथ साल 2016 में एक ऐसा हादसा हुआ, जिससे उसका क्रिकेट करियर ही तबाह हो गया. आग से बचने के लिए पाकिस्तान के सियालकोट में जन्में यासिम मुर्तजा ने एक होटल के दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी, जिससे उसका पैर टूट गया था और उनका पाकिस्तान से खेलने का सपना टूट गया, लेकिन अब ये खिलाड़ी दूसरे देश का कप्तान बनकर एशिया कप में खेल रहा है.
जब यासिम मुर्तजा का टूट गया था सपना
एशिया कप में यासिम मुर्तजा हॉन्ग कॉन्ग टीम की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन 34 साल के इस खिलाड़ी का सपना पाकिस्तान की ओर से खेलने का था. वो पाकिस्तान की अंडर-19 और रावलपिंडी की ओर से फर्स्ट क्लास और लिस्ट-ए मैच खेल भी चुके थे, लेकिन साल 2016 में हुए हादसे ने उनका सपना पूरा तरह से तोड़ दिया. हुआ ये था कि साल 2016 में कराची के रीजेंट प्लाजा होटल में आग लग गई थी. इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 45 लोग घायल हुए थे.
हादसे के समय यासिम मुर्तजा अपनी टीम के साथ होटल में ही मौजूद थे. यासिम और उनकी टीम के साथी खिलाड़ी कायद-ए-आजम ट्रॉफी के सुपर-8 राउंड मैच के लिए होटल में ठहरे हुए थे. आग से बचने के लिए यासिम होटल की दूसरी मंजिल से कूद गए. इससे उनकी उनकी एड़ी टूट गई थी. उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी शान मसूद के घर पर इलाज कराया. इस चोट के कारण उनका पाकिस्तान की ओर से खेलने का सपना टूट गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
साल 2022 में हॉन्ग कॉन्ग की टीम में मिला मौका
पैर टूटने के बाद भले यासिम मुर्तजा पाकिस्तान की ओर से नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और मेहनत करते रहे. इसके बाद उनको साल 2022 में हॉन्ग कॉन्ग टीम के लिए डेब्यू का मौका मिला. धीरे-धीरे इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने खेल से टीम में पहचान बनाई और अब वो टीम के कप्तान हैं.
एशिया कप में यासिम हॉन्ग कॉन्ग टीम की कप्तानी कर रहे हैं. हालांकि इस टूर्नामेंट में उनकी टीम अपने दोनों मुकाबले हार चुकी है. यासिम मुर्तजा ने हॉन्ग कॉन्ग की ओर से अब तक 65 T20I मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 17.17 की औसत से 790 रन बनाए हैं. इसमें दो अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा उन्होंने 70 विकेट भी हासिल किए हैं. इसके अलावा वो पाकिस्तान के रावलपिंडी की ओर से 74 फर्स्ट क्लास और 78 लिस्ट-ए के मैच भी खेल चुके हैं.